West Indies vs India 1st T20I, Dream 11 Team
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में गुरुवार (3 अगस्त) को खेला जाएगा। टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी इंडियन टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं कैरेबियाई टी20 स्क्वाड में अनुभवी बल्लेबाज शाई होप और गन गेंजबाज ओशेन थॉमस की वापसी हुई है। ऐसे में अब इन दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले में आप इंडियन कैप्टन हार्दिक पांड्या पर दांव खेल सकते हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। हार्दिक के पास 87 इंटरनेशनल टी20 मुकाबला का अनुभव है। वह फटाफट फॉर्मेट में इंडियन टीम के लिए 1271 रन और 69 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन या ईशान किशन को चुन सकते हो।