IND vs WI: चील की तरह उड़कर फील्डर ने पकड़ा कैच, वरना शिखर धवन का 100 था पक्का
shikhar dhawan ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 97 रनों की पारी खेली। धवन शतक के बेहद करीब थे लेकिन, फील्डर ने हवा में उड़कर हैरतअंगेज कैच लपक लिया।
india vs west indies 2022: वेस्टइंडीज और भारत के बीच चल रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली। शिखर धवन गजब की फॉर्म में नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो बड़े ही आसानी से शतक लगा देंगे। लेकिन, इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने शिखर धवन के साथ ही फैंस को भी चौंका दिया। वेस्टइंडीज के फील्डर शमरह ब्रूक्स हवा में उड़े और चील की तरह कैच लपक लिया।
फील्डर ने किया कारनामा: बैकवॉर्ड पॉइंड पर फील्डिंग करते हुए शमरह ब्रूक्स ने ये करतब दिखाया। गेंदबाज ने धवन को चौंकाते हुए ऑफसाइड के बाहर स्लोवर और वाइडर गेंद फेंकी थी। धवन से स्कवॉर ड्राइव खेलने की कोशिश की और एक पल के लिए ऐसा लगा कि धवन इसमें कामयाब भी हो गए हैं। लेकिन, शमरह ब्रूक्स के इरादे कुछ और ही थे।
Trending
धवन ने नाम किया ये रिकॉर्ड: शमरह ब्रूक्स ने दोनों हाथों से हैरतअंगेज कैच लपक लिया और धवन की पारी का 97 रन पर अंत हुआ। धवन ने इस पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़े थे। धवन भले ही शतक ना लगा पाए हों लेकिन, इस पारी के दौरान धवन वनडे क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Superhuman catch from #ShamarhBrooks, and @SDhawan25 goes for 97. Breaking hearts can be heard everywhere.
— FanCode (@FanCode) July 22, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode https://t.co/RCdQk12YsM@windiescricket @BCCI#WIvIND #INDvsWIonFanCode pic.twitter.com/4tgrGyte8E
यह भी पढ़ें:
IRE vs NZ: 'शरीर से आत्मा और तन से प्राण निकल जाएंगे', ग्लेन फिलिप्स बने थॉर |
टीम इंडिया मजबूत स्थिति में: धवन ने 36 साल 229 दिन की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए वनडे अर्धशतक जड़ा है। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं।