Advertisement

किंग्सटन टेस्ट : यूनिस, आजम की शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान मजबूत

किंग्सटन, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE): बाबर आजम (72) और यूनिस खान (58) की शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टम्पस तक अपनी पहली पारी

Advertisement
आईसीसी
आईसीसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 24, 2017 • 02:39 PM

किंग्सटन, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE): बाबर आजम (72) और यूनिस खान (58) की शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टम्पस तक अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में बनाए गए 286 रनों के आधार पर पाकिस्तान की टीम अब भी 85 रन पीछे है। टीम के कप्तान मिस्बाह उल-हक (5) और असद शफीक (5) नाबाद लौटे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 24, 2017 • 02:39 PM

वेस्टइंडीज की पारी 286 रनों पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 54 के कुल योग पर अजहर अली (15) और अहमद शहजाद (31) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए।

Trending

इसके बाद पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने आए आजम और यूनिस ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शैनन गैब्रिएल ने यूनिस को क्रेग ब्रैथवेट के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

गेब्रिएल ने इसके बाद आजम को भी नहीं टिकने दिया और उन्हें बोल्ड आउट कर टीम का चौथा विकेट गिराया। आजम ने 201 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया, वहीं यूनिस ने 138 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का मारा। 

आजम के आउट होने के बाद कप्तान मिस्बाह और शफीक ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट गंवाए बिना टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। 

वेस्टइंडीज के लिए गैब्रिएल ने दो और अल्जारी जोसेफ, जैसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिए। 

इससे पहले, इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 11 ओवर का ही मैच खेल पाई और नौ विकेट के नुकसान पर 278 रन ही बना सकी। तीसरे दिन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपने खाते में आठ रन ही जोड़ पाई और उसकी पहली पारी 286 रनों पर सिमट गई। 

पाकिस्तान के लिए इस पारी में मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक छह विकेट लिए, वहीं यासिर शाह को दो और मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज को एक-एक सफलता हासिल हुई। 

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है।

फोटो साभार: आईसीसी ट्विटर

Advertisement

TAGS
Advertisement