Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड टी-20: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया,इस टीम से होगा सेमीफाइनल

सेंट लुसिया, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज ने यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप ग्रुप-ए के अपने आखिरी और चौथे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट के मात देकर विजयी क्रम जारी

Advertisement
west indies women
west indies women (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2018 • 05:07 PM

सेंट लुसिया, 19 नवंबर (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज ने यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप ग्रुप-ए के अपने आखिरी और चौथे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट के मात देकर विजयी क्रम जारी रखा है। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली वेस्टइंडीज ने शनिवार देर रात खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 115 रनों पर सीमित कर दिया और फिर इस लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2018 • 05:07 PM

वेस्टइंडीज के लिए डिएंड्रा डोटिन सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उन्होंने 52 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। शीमेन कैम्पबेल ने 42 गेंदों पर चार चौके एक छक्के की सहायता से 45 रनों का योगदान दिया। 

Trending

इन दोनों के अलावा विंडीज टीम की कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज ने तीन रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। यहां से इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। 

डेटिन 71 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लीं। हालांकि कैम्पवेल विकेट पर थीं और उनके रहते विंडीज की जीत तय लग रही थी। अपने अर्धशतक से पांच रन दूर कैम्पबेल हालांकि 113 के कुल स्कोर पर आउट हो गई थीं लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचे पवेलियन लौटीं। 

इससे पहले, वेस्टइंडीज की गेंदबाजों ने इंग्लैंड की राह को बेहद मुश्किल कर दिया था। सोफिया डंकले (35), अन्या श्रूबसोले (29) और टैमी बाएमाउंट (23) की बदौलत इंग्लैंड किसी तरह 100 के पार जा पाई। 

वेस्टइंडीज के लिए शाकेरा सेलमैन, डोटिन ने दो-दो विकेट लिए। शामिला कोनेल, स्टेफनी टेलर, एफी फ्लैचर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
 

Advertisement

Advertisement