महिला वर्ल्ड टी-20: वेस्टइंडीज पहली बार बना चैम्पियन
कोलकाता, 3 अप्रैल। हेले मैथ्यूज (66) और कप्तान स्टेफानी टेलर (59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां आयोजित खिताबी मुकाबले में तीन बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व
कोलकाता, 3 अप्रैल। हेले मैथ्यूज (66) और कप्तान स्टेफानी टेलर (59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां आयोजित खिताबी मुकाबले में तीन बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है। यह कैरेबियाई टीम का पहला टी-20 खिताब है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस विलानी (52) और कप्तान मेग लेनिंग (52) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवरो में पांच विकेट पर 148 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने किसी भी विश्व कप फाइनल का सबसे बड़ा लक्ष्य रखा।
जवाब में कैरेबियाई टीम इस बड़े लक्ष्य के आगे विचलित नहीं हुई और मैथ्यूज तथा कप्तान की जिम्मेदारी भरी पारियों की मदद से 19.3 ओवरो में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया।
Trending
मैथ्यूज ने कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 15.4 ओवरो में 120 रनों की साझेदारी की। मैथ्यूज का विकेट गिरने के बाद स्टेफानी ने दिएंद्रा डॉटिन (18) के साथ 24 रनों की साझेदारी की।
मैथ्यूज को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया। मैथ्यूज ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी हासिल किया।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। एलिस विलानी ने 52 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने भी इतने ही रनों का योगदान दिया।
यह अलग बात है कि विलानी ने सिर्फ 37 गेदों पर नौ चौकों की मदद से इतने रन बनाए जबकि जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए कप्तान ने 49 गेंदो का सामना कर आठ चौके लगाए।
आस्ट्रेलिया ने 15 रन के कुल योग पर ही एलिसा हिली का विकेट गंवा दिया था। हिली चार रन बना सकीं। इसके बाद विलानी और लेनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े।
विलानी के 92 रन के कुल योग पर आउट होने के बाद लेनिंग और एलिस पेरी (28) ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की तेज साझेदारी की। एलेक्स ब्लैकवेल तीन रन बना सकीं जबकि एरिन ऑसबार्न खाता तक नहीं खोल सकीं।
वेस्टइंडीज की ओर से दिएंद्रा डॉटिन ने दो विकेट लिए जबकि अनीसा मोहम्मद और हेले मैथ्यूज को एक-एक सफलता मिली।
आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने बीते तीन मौकों पर यह खिताब अपने नाम किया था जबकि कैरेबियाई महिलाएं पहली बार फाइनल में पहुंची थीं। आस्ट्रेलिया अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची था, वाहीं, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
एजेंसी