कोलकाता, 3 अप्रैल। हेले मैथ्यूज (66) और कप्तान स्टेफानी टेलर (59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां आयोजित खिताबी मुकाबले में तीन बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया है। यह कैरेबियाई टीम का पहला टी-20 खिताब है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस विलानी (52) और कप्तान मेग लेनिंग (52) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवरो में पांच विकेट पर 148 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने किसी भी विश्व कप फाइनल का सबसे बड़ा लक्ष्य रखा।
जवाब में कैरेबियाई टीम इस बड़े लक्ष्य के आगे विचलित नहीं हुई और मैथ्यूज तथा कप्तान की जिम्मेदारी भरी पारियों की मदद से 19.3 ओवरो में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया।
मैथ्यूज ने कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 15.4 ओवरो में 120 रनों की साझेदारी की। मैथ्यूज का विकेट गिरने के बाद स्टेफानी ने दिएंद्रा डॉटिन (18) के साथ 24 रनों की साझेदारी की।