WI vs SCO: स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्रुप बी के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पूरी ताकत के साथ उतरा है और कल जो श्रीलंका के साथ हुआ उसे देखने के बाद वो स्कॉटलैड को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेंगे।
निकोलस पूरन एंड कंपनी को अगर सुपर -12 तक पहुंचना है तो उन्हें जीत के साथ शुरुआत करनी होगी लेकिन कहीं अगर स्कॉटलैंड ने भी उलटफेर कर दिया तो यकीन मानिए श्रीलंका और वेस्टइंडीज के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है। वेस्टइंडीज की टीम पिछले काफी समय से खऱाब क्रिकेट खेल रही है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि कम से कम टी-20 वर्ल्ड कप में ये टीम अच्छा खेलकर अपने फैंस को एंटरटेन करेगी।
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर, रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील
Also Read: Live Cricket Scorecard