भारत के खिलाफ रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के ग्रुप 2 के मुकाबले में 5 विकेट से मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि इस रन चेज में उनकी टीम को दसवें ओवर के बाद मोमेंटम मिला, जिसकी बदौलत टीम ने जीत हासिल की।
बता दें कि 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन था और क्रीज पर एडेन मार्करम और डेविड मिलर की जोड़ी मौजूद थी। इसके बाद दोनों ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया और साउथ अफ्रीका टीम ने आखिरी ओवर में 97 रन बनाकर मुकाबला जीता।
मैच के बाद टेम्बा बावुमा ने कहा, “ 10 ओवर के बाद बल्लेबाज़ी में हमें मोमेंटम मिला। मुझे छोड़कर हमारा बल्लेबाजी क्रम खुद को छोड़कर अच्छी फॉर्म में है। हम पिछले कुछ समय से एक बल्लेबाजी यूनिट की तरह खेल रहे हैं। ऐसे दबाव के पलों में आने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। हमनें यहां खेले गए मैचों को देखा था और उस हिसाब से प्लान बनाया था। । यहां पर अतिरिक्त उछाल था, जिसका हमने ध्यान रखा। हमें फेवरिट का टैग पसंद नहीं है। हम टूर्नामेंट में फेवरिट के तौर पर नहीं आए थे, लेकिन हम अपनी उड़ान जारी रखेंगे। यह बहुत जरूरी है की हम बेहतरस होते हरे और इस समय हम बिल्कुल ऐसा ही कर रहे हैं। ”
History repeating itself! #Cricket #T20WorldCup #2011WorldCup #INDvSA #Perth #India pic.twitter.com/uDq45EUYFn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 30, 2022