IPL 2022: ईशान किशन ने लपका हैरतअंगेज कैच, धीमी बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे के पारी की खत्म,देखें Vid (Image Source: Twitter)
IPL 2022: मुंबई इंडियंस (MI) के ईशान किशन (Ishan Kishan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भले ही बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं किया, लेकिन उनके द्वारा शानदार विकेटकीपिंग देखने को मिली। किशन ने डैनियल सैम्स (Daniel Sams) द्वारा डाले गए पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे (Shivam Dube) का हैरतअंगेज कैच लपका।
सैम्स ने चौथे स्टंप पर गुड लेंथ डाली, जिसे दुबे पंच करने गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पीछे विकेटकीपर के बायीं ओर गई, जहां पर इशान ने बायीं ओर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़कर शिवम का पारी का अंत किया।
what a catch pic.twitter.com/QRJ1qQFSpi
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 21, 2022
शिवम दुबे ने 14 गेंदों का सामना कर 92.86 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 13 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का निकला।