VIDEO: रबाडा के जाल में फंसकर आउट हुए केएल राहुल, दोस्त मयंक अग्रवाल का आया ऐसा रिएक्शन (Image Source: Google)
इस सीजन दो शतक जड़ चुके लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) शुक्रवार (29 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में खास कमाल नहीं कर सके। राहुल ने 11 गेदों का सामना कर एक चौके की मदद से 6 रन बनाए और कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल के आउट होने के बाद उनके दोस्त औऱ पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल का रिएक्शन देखने वाला था।
पारी का तीसरा ओवर करने आए रबाडा ने ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ डाली। राहुल डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों में पहुंच गई। राहुल के आउट होने के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल काफी खुश नजर आए।
बता दें की राहुल औऱ मयंक बचपने से एक-दूसरे के दोस्त हैं। दोनों की टीम की इस सीजन की यह पहली टक्कर है।