लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी के धमाल को देखकर जसप्रीत बुमराह हुए गदगद, कह दी इतनी बड़ी बात
15 सितंबर। लगभग एक साल के बाद वनडे में वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा ने एशिया कप के पहले मैच में गजब की गेंदबाजी की है और अबतक ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट चटका चुके हैं। स्कोरकार्ड एशिया कप
15 सितंबर। लगभग एक साल के बाद वनडे में वापसी कर रहे लसिथ मलिंगा ने एशिया कप के पहले मैच में गजब की गेंदबाजी की है और अबतक ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट चटका चुके हैं। स्कोरकार्ड
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के इतिहास में लसिथ मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। लसिथ मलिंगा के नाम अबतक 32 विकेट एशिया कप में हो गए हैं।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
लसिथ मलिंगा ने मुरलीधरन के एशिया कप में 30 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट करियर में दूसरी दफा 4 विकेट एक मैच में लेने का कमाल किया है।
इससे पहले साल 2014 में पाल्लेकेले में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 4 विकेट हॉल लेने का कमाल किया था।
लसिथ मलिंगा की शानदार वापसी को देखकर जहां क्रिकेट फैन्स काफी खुश हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह भी काफी खुश हैं। जसप्रीत बुमराह ने ट्विट कर महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बधाई दी है।
What a great start on his comeback match !!!! Always a pleasure to watch him. #lasithmalinga #AsiaCup2018
— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) September 15, 2018
The last time Lasith Malinga claimed a
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 15, 2018
*three-wicket haul in ODIs - also against Bangladesh at the MCG in Feb 2015 during the #CWC 2015.
*four-wicket haul in ODIs - agst SAf at Pallekele in July 2014.#SLvBan#BanvSL#AsiaCup2018