VIDEO: कोहली ने केएल राहुल के सामने की गेंदबाजी, इनस्विंग गेंद पर आगे क्या हुआ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले क्वारंटाइन से गुजर रहे भारतीय क्रिकेटरों ने हैम्पशायर बाउल में दो दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के साथ इंग्लैंड के अपने दौरे की शुरुआत की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी...
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले क्वारंटाइन से गुजर रहे भारतीय क्रिकेटरों ने हैम्पशायर बाउल में दो दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के साथ इंग्लैंड के अपने दौरे की शुरुआत की।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार को पहले दिन के खेल के खास पलों की तस्वीरें और एक वीडियो जारी किया है। यह मैच शुक्रवार को शुरू हुआ है।
Trending
पहले दिन के खेल की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही है कि टीम के कप्तान विराट कोहली भी गेंदबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने इस दौरान टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के सामने बेहतरीन इनस्विंग गेंद फेंकी।
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल कोहली की गेंदबाजी करती हुए वीडियो डाली जिसमें गेंद स्विंग होने के बाद क्या हुआ उन्होंने आगे नहीं दिखाया। वीडियो डालते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,"इंट्रा-स्क्वाड" मैच में कप्तान बनाम कप्तान। आपको क्या लगता हौ आगे क्या हुआ होगा। स्ट्रेट ड्राइव, डिफेंस या एलबीडब्ल्यू"
Captain vs Captain at the intra-squad match simulation.
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
What do you reckon happened next?
Straight-drive
Defense
LBW#TeamIndia | @imVkohli | @klrahul11 pic.twitter.com/n6pBvMNySy
गौरतलब है कि कोहली ने इससे पहले इंटरनेशनल मैचों में और यहां तक की आईपीएल में भी गेंदबाजी की है। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली के नाम 4 विकेट, वनडे में 4 विकेट और आईपीएल में भी 4 विकेट ही दर्ज है।