Advertisement

आखिर क्या होता है ये बॉक्सिंग डे टेस्ट? जानिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड ?

भारतीय टीम कल यानि 26 दिसंबर के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है। ये टेस्ट बॉक्सिंग डे के मौके पर खेला जा रहा है ऐसे में शायद आपके मन में भी कई सवाल होंगे

Advertisement
आखिर क्या होता है ये बॉक्सिंग डे टेस्ट? जानिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड ?
आखिर क्या होता है ये बॉक्सिंग डे टेस्ट? जानिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड ? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 25, 2023 • 02:49 PM

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (26 दिसंबर, 2023) से सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा। इस टेस्ट मैच के अलावा पाकिस्तानी टीम भी ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट में लड़ाई करती दिखेगी। इन दोनों ही टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जा रहा है और कई फैंस इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि आखिर 26 दिसंबर को खेले जाने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्यों कहा जाता है तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 25, 2023 • 02:49 PM

दरअसल, दोनों ही मैच क्रिसमस के एक दिन बाद 26 दिसंबर से खेले जाएंगे। बॉक्सिंग डे पर (26 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में एक पारंपरिक मैच खेला जाता है। क्रिकेट के लिहाज से इस दिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच खेले जाते हैं, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है।

Trending

जानकारी के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि क्रिसमस वाले दिन जो लोग बिना छुट्टी लिए काम करते हैं, उन्हें अगले दिन बॉक्स के रूप में गिफ्ट दिया जाता है और साथ ही उन्हें इस दिन पर परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए अवकाश दिया जाता है। इसीलिए क्रिसमस के अगले दिन होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है।

क्रिकेट में बॉक्सिंग डे की परंपरा ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई थी, जब घरेलू टीम विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के बीच 26 दिसंबर, 1856 को मैच खेला गया था। वो मैच अपने आप में एक यादगार मैच बन गया था, जब एनएसडब्ल्यू ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था। 

Also Read: Live Score

अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो ये रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत ने केवल तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट शामिल हैं, जबकि दो ड्रॉ हुए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सफलता हासिल कर पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement