Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या होता है गोल्डन टिकट ? क्या अमिताभ बच्चन के बाद और किसी को भी मिलेगा?

आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट दिया है। ऐसे में आप

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 06, 2023 • 11:24 AM
क्या होता है गोल्डन टिकट ? क्या अमिताभ बच्चन के बाद और किसी को भी मिलेगा?
क्या होता है गोल्डन टिकट ? क्या अमिताभ बच्चन के बाद और किसी को भी मिलेगा? (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन से मुलाकात की और उन्हें एक प्रतिष्ठित गोल्डन टिकट देकर सम्मानित किया। जैसे ही जय शाह ने अमिताभ को ये गोल्डन टिकट दिया हर फैन ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर ये गोल्डन टिकट क्या है?

क्या है ये गोल्डन टिकट?

Trending


भारतीय क्रिकेट के प्रति अपने अटूट जुनून के लिए प्रसिद्ध, अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट मिल चुका है जिसका मतलब ये है कि अब वो स्पेशल वीआईपी स्टैंड से सभी मैचों का पूरी तरह से निःशुल्क आनंद ले सकेंगे। गोल्डन टिकट एक तरह का वीआईपी पास होता है जो कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है और जिसे भी ये गोल्डन टिकट मिलता है वो वर्ल्ड कप मैचों का फ्री में आनंद ले सकता है और उसे स्टेडियम में अलग-अलग तरह की वाआईपी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

अमिताभ बच्चन के बाद हो सकता है कि बीसीसीआई और भी कई बड़ी हस्तियों को इस गोल्डन टिकट का एक्सेस दे। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट देते हुए जय शाह की तस्वीर शेयर की और लिखा, "हमारे गोल्डन आइकन्स के लिए गोल्डन टिकट। बीसीसीआई के मानद सचिव जयशाह को गोल्डन टिकट "मिलेनियम के सुपरस्टार" श्री अमिताभ बच्चन को प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी, श्री बच्चन का टीम इंडिया के लिए अटूट समर्थन, हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।"

Also Read: Live Score

अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है। वो पहले भी भारतीय टीम के कई मैच देखने के लिए मुंबई के क्रिकेट स्टेडियम में जा चुके हैं ऐसे में इस बार हो सकता है कि गोल्डन टिकट मिलने के बाद वो देशभर के क्रिकेट स्टेडियम्स में भारतीय टीम को समर्थन देने के लिए पहुंचें।


Cricket Scorecard

Advertisement