भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन से मुलाकात की और उन्हें एक प्रतिष्ठित गोल्डन टिकट देकर सम्मानित किया। जैसे ही जय शाह ने अमिताभ को ये गोल्डन टिकट दिया हर फैन ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर ये गोल्डन टिकट क्या है?
क्या है ये गोल्डन टिकट?
भारतीय क्रिकेट के प्रति अपने अटूट जुनून के लिए प्रसिद्ध, अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट मिल चुका है जिसका मतलब ये है कि अब वो स्पेशल वीआईपी स्टैंड से सभी मैचों का पूरी तरह से निःशुल्क आनंद ले सकेंगे। गोल्डन टिकट एक तरह का वीआईपी पास होता है जो कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है और जिसे भी ये गोल्डन टिकट मिलता है वो वर्ल्ड कप मैचों का फ्री में आनंद ले सकता है और उसे स्टेडियम में अलग-अलग तरह की वाआईपी सुविधाएं भी दी जाती हैं।