RCB के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचा दिया, लेकिन मैच के बाद उनके एक खास जश्न ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस सेलिब्रेशन का असली मतलब अब खुद सुयश ने बताया है। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने खुद पर भरोसा बनाए रखा।
RCB की शानदार जीत के बाद जहां साल्ट की फिफ्टी सुर्खियों में रही, वहीं एक और खिलाड़ी था जिसने पंजाब को पूरी तरह घुटनों पर ला दिया सुयश शर्मा। युवा लेग स्पिनर ने क्वालिफायर-1 में 3/17 की जबरदस्त स्पेल डाली और मिडिल ऑवर्स में ऐसा कहर बरपाया कि पंजाब कभी वापसी ही नहीं कर सका।
मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्रा स्टेडियम की धीमी पिच पर सुयश ने शशांक सिंह, मुशीर खान और मार्कस स्टोइनिस जैसे अहम विकेट झटककर पंजाब की बैटिंग लाइनअप की बत्ती गुल कर दी। पंजाब सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गया और RCB ने ये टारगेट सिर्फ 10 ओवर में हासिल करके सीधे फाइनल में एंट्री मार ली।