
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार (27 नवंबर) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली 9 विकेट की हार के साथ इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का शानदार सफर खत्म हो गया। हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम की तारीफ की और कहा कि उन्हें इस वर्ल्ड कप में यह आत्मविश्वास मिला है वह किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
मैच के बाद राशिद खाने ने कहा, “ एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए बहुत कठिन रात है। हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन परिस्थितियों ने हमें वो करने की अनुमति नहीं दी जो हम करना चाहते थे। टी-20 क्रिकेट ऐसा ही होता है आपको हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होता है। मुझे लगा उन्होंने (साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने) बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में हमें अच्छी सफलता मिली क्योंकि तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, आपको अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है।"
राशिद ने आगे कहा, " मुजीब का बाहर होना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा, लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों ने और यहां तक की नबी ने भी नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफ़ी अच्छा रहा। इससे हमें यह आत्मविश्वास मिला है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। मिडल ऑर्डर में सुधार की ज़रूरत है। हम कोशिश करेंगे कि अगले टूर्नामेंट में हम इसमें सुधार कर सकें।”
We will always remember this #T20WorldCup !
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) June 27, 2024
The fight put ahead by each and every one of this team is commendable and I’m really proud of all of us!
We will continue to build from here and comeback with more grit in the next one
Thank you to each and everyone who… pic.twitter.com/MbzdTSlROR