When Dhoni Smashed 5 sixes in an over against Thisara Parera (Image Source: Google)
महेंद्र सिंह धोनी के पुराने अंदाज से लगभग सभी गेंदबाज डरा करते थे। एक छोटी सी चूक भी गेंदबाजों को बहुत भारी पड़ती थी और धोनी गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजने की गलती नहीं करते थे।
धोनी के नाम चैंपियंस लीग टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है। धोनी ने यह पचासा महज 16 गेंदों में 2013 में किया था। मजेदार बात यह है कि धोनी ने तब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने बल्ले का दम दिखाते हुए टीम की ओर से खेलने वाले श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा के एक ओवर में 34 रन ठोक डालें थे।
ये अर्धशतक इसलिए भी खास था क्योंकि धोनी ने यह कारनामा अपने गृह नगर रांची में किया था। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने 19 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से टीम ने मैच को 12 रनों के अपने नाम किया।