पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अज्ञात पुरुष के साथ झड़प की वीडियो पर अपना जवाब दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हो रही है। रऊफ ने कहा कि वह "जनता से मिलने वाली प्रतिक्रिया" के लिए तैयार हैं, लेकिन यदि प्रतिक्रिया दुर्व्यवहार में बदल गई और उनके परिवार को निशाना बनाया गया तो वह उसके हिसाब से ही प्रतिक्रिया देंगे।
वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ अपनी बीवी मुजना मसूद मलिक के साथ होटल की तरफ जा रहे थे तभी उनसे एक पाकिस्तानी फैन सेल्फी के लिए कहता है लेकिन शायद इस फैन ने रऊफ को प्रोवोक करने की भी कोशिश की जिसके चलते रऊफ ने अपना आपा खो दिया और वो इस फैन को मारने के लिए दौड़ पड़े।
इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं रुके फिर वहां मौजूद कुछ और लोगों ने हारिस रऊफ को रोका और इस फैन के साथ मारपीट होते-होते रह गई। इस दौरान हारिस को ये भी लगा कि ये फैन इंडियन है लेकिन इस फैन ने खुद कहा कि मैं इंडियन नहीं बल्कि पाकिस्तान से हूं। हारिस इस वीडियो में इस फैन पर काफी भड़कते हुए दिखे और बोले- 'तेरे बाप ने तुझे यही परवरिश दी है।