Advertisement
Advertisement
Advertisement

‘बात परिवार पर आई तो ऐसा ही करुंगा’-PAK गेंदबाज हारिफ रऊफ ने अज्ञात फैन से साथ लड़ाई की Video पर तोड़ी चुप्पी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अज्ञात पुरुष के साथ झड़प की वीडियो पर अपना जवाब दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हो रही है। रऊफ ने कहा कि वह "जनता से मिलने वाली

Advertisement
‘बात परिवार पर आई तो ऐसा ही करुंगा’-PAK गेंदबाज हारिफ रऊफ ने अज्ञात फैन से साथ लड़ाई की Video पर तोड
‘बात परिवार पर आई तो ऐसा ही करुंगा’-PAK गेंदबाज हारिफ रऊफ ने अज्ञात फैन से साथ लड़ाई की Video पर तोड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 18, 2024 • 09:11 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अज्ञात पुरुष के साथ झड़प की वीडियो पर अपना जवाब दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हो रही है। रऊफ ने कहा कि वह "जनता से मिलने वाली प्रतिक्रिया" के लिए तैयार हैं, लेकिन यदि प्रतिक्रिया दुर्व्यवहार में बदल गई और उनके परिवार को निशाना बनाया गया तो वह उसके हिसाब से ही प्रतिक्रिया देंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 18, 2024 • 09:11 PM

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ अपनी बीवी मुजना मसूद मलिक के साथ होटल की तरफ जा रहे थे तभी उनसे एक  पाकिस्तानी फैन सेल्फी के लिए कहता है लेकिन शायद इस फैन ने रऊफ को प्रोवोक करने की भी कोशिश की जिसके चलते रऊफ ने अपना आपा खो दिया और वो इस फैन को मारने के लिए दौड़ पड़े।

Trending

इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं रुके फिर वहां मौजूद कुछ और लोगों ने हारिस रऊफ को रोका और इस फैन के साथ मारपीट होते-होते रह गई। इस दौरान हारिस को ये भी लगा कि ये फैन इंडियन है लेकिन इस फैन ने खुद कहा कि मैं इंडियन नहीं बल्कि  पाकिस्तान से हूं। हारिस इस वीडियो में इस फैन पर काफी भड़कते हुए दिखे और बोले- 'तेरे बाप ने तुझे यही परवरिश दी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस वीडिया का जवाब देते हुए रऊफ ने कहा, " एक पब्लिक फिगर के तौर पर, हम जनता से हर तरह के फीडबैक लेने को तैयार हैं। वह हमारा सर्मथन करने और आलोचना करने को लेकर स्वतंत्र हैं। लेकिन जब बात मेरे परिवार और माता-पिता की आएगी, तो मैं वैसा करने में बिल्कुल नहीं घबराऊंगा जो मैंने किया। आप लोगों और उनके परिवार का सम्मान करें ये बेहद जरूरी है, चाहे किसी का पेशा कुछ भी हो।"

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। 
 

Advertisement

Advertisement