15 जुलाई, (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम को 1983 में वर्लडकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव आज पूरी दुनिया भर में मशहूर हैं। कपिल देव जितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं उतने ही कमाल के इंसान हैं। और अब जल्द ही कपिल देव के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी ।
एमएस धोनी फिर बनना चाहते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, फेसबुक पर कही दिल की बात
इससे पहले ‘वॉट द डक सीजन 2′ में विक्रम साथ्ये के साथ इंटरव्यू में कपिल देव ने कुछ बड़ी ही मजेदार बातें बताई हैं। कपिल देव ने कहा कि, मैं जब क्रिकेट खेला करता था, तब मेरे मन में एक ड़र बना रहता था। और इसी ड़र के कारण मैं एक पतली सी चैन पहनने लगे, जो कि भगवान शिव की प्रतिमा के रूप में जानी जाती हैं। लेकिन एक बार बल्लेबाजी करते समय वही चैन मेरे बल्ले से ठकरा गई, जिसके कारण से विकेटकीपर ने अपील की। लेकिन अंपायर के द्वारा उन्हें नॉट आउट दिया गया। उस समय तो मैनें चैन की सांस ली।
कपिल जी कहते हैं, उस दिन के बाद मैंने उस चैन को ही नहीं बल्कि अपने हाथ में से कोपर का कड़ा भी हमेंशा के लिए उतार कर रख दिया। मैंने सोचा कि, इन सब चीजों से क्या होगा, अगर मेरे अंदर रन बनाने की काबिलियत होगी तो रन बनेंगे।