2 गेंद में हैट्रिक लेने वाला IPL इतिहास का इकलौता गेंदबाज, 41 साल की उम्र में किया था डेब्यू
Hat Tricks in IPL: क्या आपको पता है कि आईपीएल में एक खिलाड़ी ने दो गेंद में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। अब आप पूछेंगे ये कमाल किसने और कैसे किया। आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू (41
Hat Tricks in IPL: क्या आपको पता है कि आईपीएल में एक खिलाड़ी ने दो गेंद में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। अब आप पूछेंगे ये कमाल किसने और कैसे किया। आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू (41 साल) करने वाले प्रवीण तांबे ने 2014 में यह कारनामा किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तांबे ने मनीष पांडे, यूसुफ पठान और रियान टेन डोइशे को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।
तांबे ने वाइड गेंद पर मनीष पांडे को विकेटकीपर संजू सैमसन द्वारा स्टंप आउट कराया था। क्योंकि वाइड एक लीगल (वैध) गेंद नहीं होती, इस तरीके से तांबे आईपीएल में सिर्फ 2 गेंदों में हैट्रिक लेने का कारनामा किया।
Trending
अब बात करते हैं आईपीएल इतिहास में ली गई हैट्रिक्स के बारे में। 2008 में शुरू हुई दुनिया की इस सबसे महंगी टी-20 लीग में पहली हैट्रिक चटकाई थी लक्ष्मीपति बालाजी ने। उसे मिलाकर अब तक इस टूर्नामेंट में 21 हैट्रिक ली गई हैं। जिसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने दो से ज्यादा बार ये कारनामा किया है।
इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक ली है। इसके अलावा युवराज सिंह के नाम भी आईपीएल में दो हैट्रिक दर्ज हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बालाजी,अमित मिश्रा,युवराज और प्रवीण तांबे के अलावा म्खाया एंटिनी,रोहित शर्मा,प्रवीण कुमार, आईपीएल फीक्सिंग में बैन हुए अजित चंदीला, सुनील नारायण, शेन वॉटसन, अक्षर पटेल, सैमुएल बद्री, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल,हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं।