दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ऑलराउंडर ललित यादव आईपीएल 2022 में अपने कप्तान ऋषभ पंत के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुए हैं। ना सिर्फ पिछले सीज़न में बल्कि मौजूदा सीज़न में भी पंत ने यादव की ऑफ स्पिन का चतुराई से उपयोग किया है और कई मौकों पर वो सफल भी साबित हुए हैं।
हाल ही में ललित यादव ने पिछले आईपीएल सीजन की यादों को ताज़ा करते हुए एक किस्सा शेयर किया जब ऋषभ पंत ने उनपर बहुत भरोसा जताया था। ये मौता था जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रही थी। 25 वर्षीय ललित ने खुलासा किया कि उस मुकाबले में वो खुद तो फील्ड में बदलाव करना चाहते थे, लेकिन पंत ने उनसे फील्ड प्लेसमेंट पर भरोसा करने और उसी के अनुसार गेंदबाजी करने की बात कही।
उस समय पंत की बात ललित के लिए वरदान साबित हुई और इस ऑलराउंडर ने एक ही ओवर में इयोन मोर्गन और सुनील नारायन के बड़े विकेट लिए। द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, यादव ने बताया, "पिछले साल, मैंने एक ही ओवर में इयोन मोर्गन और सुनील नारायण को आउट किया था। पंत ने जिस तरह से मैदान पर फील्ड सेट किया था, उससे मैं सहज नहीं था। वो मेरे पास आया और कहा, 'तू बास बॉल दाल, ज्यादा से ज्यादा चौका लगेगा ना।"