Advertisement
Advertisement
Advertisement

'तू बस बॉल डाल, ज्यादा से ज्यादा चौका पड़ेगा ना', जब पंत की मदद से ललित यादव ने किया था नारायण और मोर्गन का शिकार

When rishabh pant helped lalit yadav to get morgan and narine wicket : पिछले 1-2 सीजन में ललित यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हीं में से एक प्रदर्शन पिछले साल आया था जब ललित

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 05, 2022 • 18:57 PM
Cricket Image for 'तू बस बॉल डाल, ज्यादा से ज्यादा चौका पड़ेगा ना', जब पंत की मदद से ललित यादव ने कि
Cricket Image for 'तू बस बॉल डाल, ज्यादा से ज्यादा चौका पड़ेगा ना', जब पंत की मदद से ललित यादव ने कि (Image Source: Google)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ऑलराउंडर ललित यादव आईपीएल 2022 में अपने कप्तान ऋषभ पंत के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुए हैं। ना सिर्फ पिछले सीज़न में बल्कि मौजूदा सीज़न में भी पंत ने यादव की ऑफ स्पिन का चतुराई से उपयोग किया है और कई मौकों पर वो सफल भी साबित हुए हैं।

हाल ही में ललित यादव ने पिछले आईपीएल सीजन की यादों को ताज़ा करते हुए एक किस्सा शेयर किया जब ऋषभ पंत ने उनपर बहुत भरोसा जताया था। ये मौता था जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल रही थी। 25 वर्षीय ललित ने खुलासा किया कि उस मुकाबले में वो खुद तो फील्ड में बदलाव करना चाहते थे, लेकिन पंत ने उनसे फील्ड प्लेसमेंट पर भरोसा करने और उसी के अनुसार गेंदबाजी करने की बात कही।

Trending


उस समय पंत की बात ललित के लिए वरदान साबित हुई और इस ऑलराउंडर ने एक ही ओवर में इयोन मोर्गन और सुनील नारायन के बड़े विकेट लिए। द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, यादव ने बताया, "पिछले साल, मैंने एक ही ओवर में इयोन मोर्गन और सुनील नारायण को आउट किया था। पंत ने जिस तरह से मैदान पर फील्ड सेट किया था, उससे मैं सहज नहीं था। वो मेरे पास आया और कहा, 'तू बास बॉल दाल, ज्यादा से ज्यादा चौका लगेगा ना।"

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए ललित ने कहा, "उन्होंने मेरे लिए फील्ड तैयार की थी और मुझे प्लानिंग दी थी। उन्होंने जिस तरह से मुझे बताया था, मैंने गेंदबाजी की और मुझे मॉर्गन का विकेट मिला। उन्होंने मुझे रिवर्स स्वीप ब्लॉक करने के लिए कहा था जिसके बाद मोर्गन ने मुझे कवर पर मारा और कैच आउट हो गया। हालांकि, मैंने उस विकेट की योजना नहीं बनाई थी। इसकी योजना ऋषभ ने बनाई थी।"


Cricket Scorecard

Advertisement