भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल किसी ना किसी वजह के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस समय वो एक अलग वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ एक पॉडकास्ट किया जहां पर होस्ट ने मोदी जी से भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों के बारे में सवाल पूछा।
बेहतर टीम के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने शुरू में किसी खास टीम का पक्ष लेने से परहेज किया। हालांकि, उन्होंने जल्द ही बताया कि कैसे उन्होंने बेहतर टीम के बारे में जानने के लिए हाल के नतीजों का सहारा लिया। पीएम मोदी ने कहा, "अब इस सवाल पर आते हैं कि कौन बेहतर है और कौन नहीं। जब खेल की तकनीक की बात आती है, तो मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं। केवल वो ही इसका निर्णायक हो सकते हैं जो इसमें विशेषज्ञ हैं। वो ही तय कर सकते हैं कि कौन सी टीम सर्वश्रेष्ठ है और कौन से खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन कभी-कभी, परिणाम खुद ही सब कुछ बता देते हैं। अभी कुछ दिन पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ और परिणाम से पता चला कि कौन सी टीम बेहतर थी। इसी से हमें पता चलता है।"
हालांकि, इशारों-इशारों में मोदी ने हाल ही में संपन्न आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने की बात भी कह डाली। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सभी पांच मैचों में जीतने में सफल रही और तीसरी बार चैपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में ये 9 महीनों में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी है।