अगर आखिरी दोनों मैचों में हो गई बारिश, तो कौन सी टीम खेलेगी टीम इंडिया के साथ फाइनल ? जानिए पूरा समीकरण
श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है लेकिन अब सवाल ये उठता है कि अगर बाकी बचे दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए तो भारत के साथ फाइनल कौन खेलेगा?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। हालांकि, भारत के साथ फाइनल कौन सी टीम खेलेगी इसका फैसला अभी होना बाकी है लेकिन इसी बीच हर क्रिकेट फैन इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि अगर बाकी बचे दोनों मुकाबलों में बारिश हो गई तो कौन सी टीम भारत के साथ फाइनल खेलेगी?
अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि अगर बाकी बचे दोनों मुकाबलों में बारिश हो गई तो श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से कौन सी टीम फाइनल खेलेगी। टीम इंडिया 4 अंक और 2.690 के नेट रन रेट के साथ पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, इस समय अंक तालिका में श्रीलंका 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की स्थिति भी ऐसी ही है लेकिन क्योंकि श्रीलंका का नेट रनरेट इस समय पाकिस्तान से बेहतर है इसलिए वो नंबर दो पर हैं।
Trending
वहीं, बांग्लादेश अपने पहले दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। इसलिए अब पाकिस्तान और श्रीलंका में से ही कोई टीम भारत के साथ फाइनल खेल सकती है। पाकिस्तान का दो मैचों के बाद नेट रन रेट -1.892 है। जबकि दो मैचों के बाद श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है। ऐसे में अगर 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।
Also Read: Live Score
ऐसे में पाकिस्तान बाहर हो जाएगा, जो कि इस समय बहुत कम लोग चाहते हैं। ज्यादातर फैंस भारत और पाकिस्तान के फाइनल की उम्मीद कर रहे हैं ऐसे में पाकिस्तान को हर हाल में श्रीलंका को हराना ही होगा और अगर ऐसा हुआ तो 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं। इन हालातों में 15 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच सिर्फ एक औपचारिक मैच बन जाएगा।