कौन सी टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई? 3 लाख 20 हजार का ये सवाल, क्या जवाब दे पाएंगे आप!
कौन बनेगा करोड़पति में क्रिकेट से रिलेटिड ऐसा सवाल पूछा गया जिसका जवाब कोई भी क्रिकेट फैन आसानी से दे सकता है।
बीते समय में KBC 'कौन बनेगा करोड़पति' में क्रिकेट से रिलेटिड कई सवाल पूछे गए हैं, ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, इस बार KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से 3 लाख 20 हजार का क्रिकेट से जुड़ा ऐसा सवाल किया जिसका जवाब शायद ही किसी क्रिकेट लवर को ना पता हो। यह सवाल था वो कौन सी टीम है जो विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
इस सवाल के जवाब के लिए भी KBC के होस्ट और महान अदाकार अमिताभ बच्चन ने 4 ऑप्शन सामने रखे। यह ऑप्शन थे- पहला साउथ अफ्रीका, दूसरा वेस्टइंडीज, तीसरा बांग्लादेश या चौथा इंग्लैंड। अगर आप इस सवाल का जवाब जानते हैं तो बहुत अच्छा, लेकिन अगर आप यह सवाल देखकर कंफ्यूज हो गए हैं तो आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन बी यानी वेस्टइंडीज।
Trending
A Question in KBC for 3,20,000 rs.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2023
Time for the answers...!!! pic.twitter.com/0dpnYlwqkB
जी हां, वेस्टइंडीज वो टीम है जो इस साल भारत में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 में खेलती नजर नहीं आएगी। बीते समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। ऐसा ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबलों में भी देखने को मिला। यहां दो बार चैंपियन का खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम दूसरी टीमों की तुलना में कमजोर नज़र आई और क्वालीफायर राउंड में हारकर वर्ल्ड कप में शामिल होने की रेस से बाहर हो गई।
बता दें कि श्रीलंका और नीदरलैंड्स वह दो टीमें हैं जो क्वालीफायर राउंड में जीतकर आगामी विश्व कप में शामिल होने के लिए कामियाब हो सकी हैं। बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 की तो इसमें कुल 10 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। यह टीमें हैं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका।
Also Read: Live Score
इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वर्ल्ड कप में कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच पाती है और कौन सी टीम इस साल विजेता का खिताब उठाती है।