पांड्या ब्रदर्स के बीच कौन मारता है सबसे लंबे छक्के ? क्रुणाल पांड्या ने दिया ये मजेदार जवाब
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक कमाल का खेल दिखाया है और टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक कमाल का खेल दिखाया है और टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है। टीम ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को 34 रनों से हराया था और उस मैच में हार्दिक पांड्या तथा क्रुणाल पांड्या दोनों ने ही अंत के ओवरों में तबातोड़ पारी खेली थी।
इसी बीच क्रुणाल पांड्या से जब एक ताजा बातचीत के दौरान ये पूछा गया कि हार्दीक पांड्या और उनके बीच सबसे ज्यादा लंबे छक्के कौन मारता है? इस बात का जवाब उन्होंने बहुत ही मजेदार तरीके से दिया।
Trending
क्रुणाल ने कहा कि, "मुझे लगता है की हम पांड्या ब्रदर्स ही सबसे ज्यादा ज्यादा लंबे छक्के जमाने में माहिर है।"
बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में क्रुणाल पांड्या 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और 4 गेंदों में 500 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाएं। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने भी 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।
बता दें कि मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर(मंगलवार) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा।