बुधवार, 20 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच बिग बैश लीग (बीबीएल) का 9वां मैच खेला गया जिसे स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच को जीतने के लिए स्कॉर्चर्स के सामने 173 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने आसानी से 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस मैच में बेशक हरिकेंस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन और भारतीय मूल के निखिल चौधरी ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।
जॉर्डन को तो ज्यादातर फैंस जानते हैं लेकिन इस मैच में 40 रनों की पारी खेलने वाले निखिल चौधरी ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि भारतीय फैंस भी निखिल को बीबीएल में खेलता देख थोड़ा हैरान रह गए कि वो वहां तक पहुंच कैसे गए और आखिर उनका बैकग्राउंड क्या है। तो चलिए आपको निखिल से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं और ये भी बताते हैं कि आखिर वो बीबीएल तक कैसे पहुंच गए।
1. दिल्ली में जन्मे और पंजाब के लिए किया टी-20 डेब्यू