भारतीय क्रिकेट टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इसका कारण है उनका एक प्रेरणादायक वीडियो, जो हाल ही में काफी वायरल हुआ है। ये वीडियो 22 सितंबर को पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में दिए गए भाषण का है। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पदक दिए जा रहे थे और रघु ने सभी को जीवन और खेल से जुड़ी कुछ अहम बातें बताईं।
वायरल वीडियो में अपने भाषण में रघु ने कहा, "प्रतिभा ईश्वर की देन है, इसलिए विनम्र रहना चाहिए। प्रसिद्धि इंसानों की ओर से मिलती है, इसके लिए आभार जताओ। एकाग्रता आपकी अपनी होती है, इसका ध्यान रखो। प्रेरणा कुछ समय के लिए होती है, लेकिन अनुशासन हमेशा साथ रहता है। इस खेल में कोई भी पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता। सीखते रहो और आगे बढ़ते रहो। ईश्वर महान है।"
उनके इस भावनात्मक और सच्चे शब्दों ने न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को छू लिया। क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों ने भी रघु की जमकर तारीफ की।