अगर विदर्भ और केरल के बीच रणजी फाइनल हुआ ड्रॉ, तो कौन बनेगा चैंपियन? (Image Source: Google)
विदर्भ और केरल की क्रिकेट टीम इस समय नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल रहे हैं। पहले तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद ये फाइनल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है लेकिन इस समय फैंस के मन में यही सवाल घूम रहा है कि अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है तो कौन सी टीम चैंपियन बनेगी या विनर किस तरह से निर्धारित किया जाएगा?
विदर्भ ने इससे पहले दो बार ट्रॉफी जीती है और पिछले संस्करण में ये टीम उपविजेता भी रही थी। ऐसे में अगर वो इस बार भी खिताब जीतते हैं तो ये उनका तीसरा रणजी खिताब होगा। दूसरी ओर, केरल की टीम ने इस बार इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है और उसके पास अपना पहला खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है।
अगर फाइनल ड्रॉ होता है तो रणजी ट्रॉफी 2024-25 कौन जीतेगा?