आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 10 दिन पहले शुरू हुआ था और अब तक इस दौरान 19 मैच पहले ही पूरे हो चुके हैं। पापुआ न्यू गिनी, ओमान, नीदरलैंड और आयरलैंड नाम की चार टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं, जबकि पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों ने अब तक प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन करके अपने फैंस को खुश किया है।
इस दौरान फैंस अपने फेवरिट स्टार्स से ये भी जानना चाहते हैं कि उनके मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप कौन जीत रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग से भी एक फैन ने पूछ लिया कि इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप कौन जीत रहा है, तो वीरू ने भी फैन के सवाल का जवाब दिया।
वीरुगिरी डॉट कॉम के नए एपिसोड में, जब एक फैन ने पूछा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 कौन जीतेगा, तो सहवाग ने बिना समय बर्बाद किए भारत का नाम ले दिया।. उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से ये टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीतेगी। उन्हें यहां केवल बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। हम हमेशा अपनी टीम के लिए खुश होते हैं जब वह जीतती है लेकिन जब वो हार जाती है तो हमें उसका और अधिक समर्थन करना पड़ता है। इसलिए, मेरा मानना है कि भारत टी 20 वर्ल्ड कप जीत सकता है।"