Whole country against 11 guys, KL Rahul shows anger after DRS saves Dean Elgar (Image Source: Twitter)
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर की चौथी गेंद के बाद मैदान पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रविचंद्रन अश्विन ने एक गुड लेंथ गेंद डाली, जिसपर डीन एल्गर गच्चा खा गए। गेंद सीधा जाकर एल्गर के पैड पर लगी, जिसपर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अपील के बाद अंपायर मरायस इरासमस ने उन्हें आउट करार दिया।
इसके बाद एल्गर ने DRS का इस्तेमाल किया। रिव्यू में आया कि गेंद विकेट की लाइन में पिच हुई और विकेट की लाइन में ही पैड से टकराई। लेकिन बॉल ट्रेकिंग के हिसाब से गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने एल्गर को नॉटआउट करार दे दिया।
इसे देखकर कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दंग रह गए।