VIDEO: 'पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है' DRS ड्रामा के बाद भड़के केएल राहुल
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर की चौथी गेंद के बाद मैदान पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रविचंद्रन अश्विन ने एक गुड लेंथ गेंद डाली, जिसपर डीन
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर की चौथी गेंद के बाद मैदान पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रविचंद्रन अश्विन ने एक गुड लेंथ गेंद डाली, जिसपर डीन एल्गर गच्चा खा गए। गेंद सीधा जाकर एल्गर के पैड पर लगी, जिसपर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अपील के बाद अंपायर मरायस इरासमस ने उन्हें आउट करार दिया।
इसके बाद एल्गर ने DRS का इस्तेमाल किया। रिव्यू में आया कि गेंद विकेट की लाइन में पिच हुई और विकेट की लाइन में ही पैड से टकराई। लेकिन बॉल ट्रेकिंग के हिसाब से गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने एल्गर को नॉटआउट करार दे दिया।
Trending
इसे देखकर कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दंग रह गए।
इस रिव्यू को देखकर कोहली, रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल ने अपना नाराजगी जाहिर की। राहुल की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई, जिमेंस वह कह रहे थे- “पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है।”
— Addicric (@addicric) January 13, 2022
इस फैसले से अंपायर इरासमस को भी हैरानी जताते हुए कहा कि ‘यह असंभव है’।
एल्गर के एलबीडब्लू के फैसले को पलटने के बाद स्टंप माइक में कैद हुई आवाज
इरास्मस - यह असंभव है।
अश्विन - आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए, सुपरस्पोर्ट।
कोहली- अपनी टीम पर भी ध्यान दें जब वे गेंद को चमकाते हैं, न केवल विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर।
केएल राहुल- पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है।
Reaction on Stump mic after Dean Elgar's LBW was overturned:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2022
Erasmus - that's impossible.
Ashwin - you should find better ways to win, Supersport.
Kohli - Focus on your team as well. Trying to catch people all the time.
KL - whole country playing against XI guys.
साउथ अफ्रीका की दमदार शुरूआत
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका टीम जीत से अभी भी 111 रन दूर है। दिन का खेल खत्म होने कर कीगन पीटरसन नाबाद 48 रनों पर पवेलियन लौटे। एल्गर ने 96 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रनों की पारी खेली।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
ऋषभ पंत के नाबाद शतक के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 198 रन बनाए। पहली पारी में मिली 13 रनों की बढ़त के चलते भारत ने साउथ अफ्रीका के सामनें 212 रनों का लक्ष्य रखा।