भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश बैटर चार्लोट डीन को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में मांकडिंग(रन आउट) आउट किया था। इस घटना पर कई रिएक्शन देखने को मिले हैं और अब एक रिएक्शन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी सामने आया है। दरअसल, इस घटना को DTP ने सड़क दुर्घटना से जोड़ा है और इशारों ही इशारों में चार्लोट डीन से मज़े भी लिए हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से चार्लोट डीन रन आउट का वीडियो साझा किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने आम जनता के लिए एक मैसेज भी शेयर किया। DTP ने लिखा, 'ड्राइविंग के दौरान सतर्कता क्यों जरूरी है।' इस वीडियो के द्वारा जहां एक तरफ उन्होंने लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया है, वहीं दूसरी तरफ बैटर की गलती को भी उजागर किया है।
बता दें कि हाल ही में इस घटना पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी अपनी राय रखी थी। कपिल देव का मानना है कि मांकडिंग की घटना पर बहसबाजी करने से बेहतर यह है कि इसके लिए कोई आसान नियम बनाया जाए। वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन ने अपने इंस्टग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसी घटनाओं के लिए बहस से बेहतर एक आसान नियम होना चाहिए। अगर बल्लेबाज़ क्रीज से बाहर निकलता है तो इसे शॉट रन माना जाना चाहिए। बल्लेबाज़ को रन नहीं मिलना चाहिए।'
Why alertness is important during driving..#RoadSafety#Mankading#INDvsENG#ENGvsIND pic.twitter.com/3pIEuff5uw
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 25, 2022