क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ सिलेक्टर डेसमंड हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप की टीम में आंद्रे रसेल (Andre Russell) और सुनील नारायण (Sunil Narine) को ना चुनने के पीछे की वजह बताई है। आंद्रे रसेल जो सीपीएल 2022 में केवल 8.50 की औसत से 4 पारियों में केवल 34 रन बनाने में सफल रहे उनके बारे में बोलते हुए हेन्स ने साफ कहा कि पिछली प्रतिष्ठा चयन के लिए कोई आधार नहीं है।
हेन्स ने कहा, 'हमने साल की शुरुआत में आंद्रे रसेल के साथ मीटिंग की थी। हम अभी भी आश्वस्त नहीं हैं क्योंकि वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है जितना हम उसे करते देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि आंद्रे रसेल के साथ हालाता में हमने बस आगे बढ़ने का फैसला किया है, और किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश की है जो फॉर्म में हो और टी 20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो।'
हेन्स ने सुनील नारायण को ना चुने जाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा, 'हां, फिर से कप्तान [निकोलस पूरन] ने मुझे बताया कि वो नारायण से बात किए थे। लेकिन, मुझे यकीन नहीं है कि वो वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहता है या नहीं।'
