Advertisement
Advertisement
Advertisement

'हमारे Failures के लिए पुजारा को बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? जमकर भड़के सुनील गावस्कर

चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे से ड्रॉप कर दिया गया है और अब उनको बाहर किए जाने से ना सिर्फ फैंस नाखुश हैं बल्कि महान सुनील गावस्कर ने भी अपनी भड़ास निकाली है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 24, 2023 • 09:45 AM
'हमारे Failures के लिए पुजारा को बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? जमकर भड़के सुनील गावस्कर
'हमारे Failures के लिए पुजारा को बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? जमकर भड़के सुनील गावस्कर (Image Source: Google)
Advertisement

WI vs IND 2023: बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टेस्ट टीम में रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है जबकि चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है। WTC Final में पुजारा के साथ-साथ बाकी बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे थे लेकिन गाज़ सिर्फ पुजारा पर गिरी है जिससे फैंस तो नाखुश हैं ही लेकिन साथ ही महान सुनील गावस्कर ने भी अपनी नाराजगी जताई है।

गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बाकी बल्लेबाज भी जिम्मेदार हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा को ही क्यों बलि का बकरा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही गावस्कर ने भारतीय चयनकर्ताओं और फैंस को ये भी याद दिलाया कि पुजारा भारतीय क्रिकेट के कितने वफादार सेवक रहे हैं ऐसे में उनके साथ ये रवैय्या बिल्कुल गलत है।

Trending


गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "स्पष्ट रूप से, केवल एक व्यक्ति को बाहर किया गया है जबकि अन्य भी असफल रहे। मेरे लिए, पूरी बल्लेबाजी विफल रही। अजिंक्य रहाणे ने दोनों पारियों में 89 और 46 रन बनाए लेकिन उनके अलावा किसी और ने वास्तव में रन नहीं बनाए। फिर पुजारा को क्यों को हटा दिया गया? हमारी बल्लेबाजी की विफलताओं के लिए उन्हें बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? वो भारतीय क्रिकेट के सेवक रहे हैं, एक वफादार सेवक। क्योंकि किसी भी मंच पर उनके लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं जो उनके बाहर होने पर शोर मचाएंगे, इसीलिए उन्हें बाहर कर दिया जाता है?” 

Also Read: Live Scorecard

आगे बोलते हुए गावस्कर ने कहा, "मेरा मतलब है, आपने उसे बाहर कर दिया? ये समझ से परे है। उसे बाहर करने और जो असफल रहे, उन्हें टीम में रखने का क्या मापदंड है? वो काउंटी क्रिकेट खेल रहा है। उसने बहुत सारी रेड-बॉल क्रिकेट खेली है, इसलिए वो जानता है कि ये सब क्या है। लोग 40 या 39 साल की उम्र तक खेल सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि वो सभी बहुत फिट हैं। जब तक आप रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उम्र एक कारक होनी चाहिए।"


Cricket Scorecard

Advertisement