WI vs IND 2023: बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टेस्ट टीम में रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है जबकि चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है। WTC Final में पुजारा के साथ-साथ बाकी बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे थे लेकिन गाज़ सिर्फ पुजारा पर गिरी है जिससे फैंस तो नाखुश हैं ही लेकिन साथ ही महान सुनील गावस्कर ने भी अपनी नाराजगी जताई है।
गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बाकी बल्लेबाज भी जिम्मेदार हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा को ही क्यों बलि का बकरा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही गावस्कर ने भारतीय चयनकर्ताओं और फैंस को ये भी याद दिलाया कि पुजारा भारतीय क्रिकेट के कितने वफादार सेवक रहे हैं ऐसे में उनके साथ ये रवैय्या बिल्कुल गलत है।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "स्पष्ट रूप से, केवल एक व्यक्ति को बाहर किया गया है जबकि अन्य भी असफल रहे। मेरे लिए, पूरी बल्लेबाजी विफल रही। अजिंक्य रहाणे ने दोनों पारियों में 89 और 46 रन बनाए लेकिन उनके अलावा किसी और ने वास्तव में रन नहीं बनाए। फिर पुजारा को क्यों को हटा दिया गया? हमारी बल्लेबाजी की विफलताओं के लिए उन्हें बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? वो भारतीय क्रिकेट के सेवक रहे हैं, एक वफादार सेवक। क्योंकि किसी भी मंच पर उनके लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं जो उनके बाहर होने पर शोर मचाएंगे, इसीलिए उन्हें बाहर कर दिया जाता है?”
Sunil Gavaskar on Cheteshwar Pujara being dropped from India's Test team!#WIvIND #TeamIndia #WTCFinal #CheteshwarPujara #WTCFinal #AUSvIND #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/0KqOxTF7v6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 23, 2023