कब संन्यास लेंगे वो खुद नहीं जानते, धोनी से सवाल पूछने पर डैनी मॉरिसन पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टॉस के दौरान एमएस धोनी से संन्यास के बारे में पूछने के लिए कमेंटेटर डैनी मॉरिसन की आलोचना की।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल 2023 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टॉस के दौरान एमएस धोनी से संन्यास के बारे में पूछने के लिए कमेंटेटर डैनी मॉरिसन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह धोनी की कॉल है कि उन्हें कब संन्यास लेना है और सभी को उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए।
एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक क्रिकेटर के तौर पर यह संभवत: उनका आखिरी सीजन हो सकता है। लेकिन जिस तरह की उनकी फिटनेस है, उसे देखते हुए यह कहना सही होगा कि वह एक या दो सीजन और खेल सकते हैं। कई प्रशंसक और एक्सपर्ट सोच रहे हैं कि लीग में यह उनका आखिरी सीजन होगा या नहीं। इसके पीछे का कारण एमएस धोनी ने पिछले साल कहा था कि यह चेन्नई में फैंस के साथ अन्याय होगा और वह अपना आखिरी मैच सीएसके के घरेलू मैदान पर खेलना चाहते हैं।
Trending
Danny Morrison - How You're Enjoying Your Last Season
— ash (@ashMSDIAN7) May 3, 2023
MS Dhoni - You've Decided that it's My Last Season, Not Me pic.twitter.com/sqzrPt0dCl
एलएसजी और सीएसके के बीच टॉस के दौरान, उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह लीग में अपने आखिरी सीजन को एंजॉय कर रहे हे हैं या नहीं। इसके जवाब में धोनी ने कई लोगों को कन्फ्यूज कर दिया और वहीं फैंस काफी खुश नजर आये। धोनी से मोरिसन ने पूछा कि, "इतना शानदार करियर रहा है आपका इस बार आप आखिरी सीजन खेल रहे हैं तो आईपीएल के इस सीजन का कितना मजा उठा रहे हैं।" इस पर धोनी ने कहा, "जी देखिए आप तो पहले से ही मान कर चल रहे हैं कि यह मेरा आखिरी सीजन है। तो अब मैं क्या कहूं। आपको कैसे पता कि मै अगले सीजन में खेलूंगा या नही।"
वीरेंद्र सहवाग हालांकि डैनी मॉरिसन द्वारा एमएस धोनी के संन्यास के बारे में पूछने से हैरान नजर आये। उन्होंने कहा कि यह धोनी की कॉल है और उसे लेने दो। उन्होंने कहा, "मुझे अभी समझ नहीं आया वे पूछते भी क्यों हैं? यहां तक कि अगर यह आखिरी साल है, तो आपको उससे क्यों पूछना है? यह उनकी कॉल है, उन्हें लेने दो! शायद वह धोनी से सिर्फ यह जवाब पाना चाहते थे कि यह वास्तव में उनका आखिरी सीजन था। यह उनका आखिरी साल है या नहीं, यह केवल एमएस धोनी ही जानते हैं।"
Also Read: IPL T20 Points Table
वहीं लखनऊ और चेन्नई के बीच हुआ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गयी थी और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।