WTC फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि मार्नस लाबुशेन कर रहे हैं ओपनिंग और सैम कॉन्स्टास जैसे युवा ओपनर टीम से बाहर हैं। तो आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? कप्तान पैट कमिंस ने खुद किया इसका खुलासा।
ऑस्ट्रेलिया ने 11 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा दांव खेला है। मंगलवार 10 जून यानी WTC फाइनल से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा की और साथ में बोर्ड ने यह बताया कि अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को बतौर ओपनर उतारा गया है, जबकि युवा सैम कॉन्स्टास को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है। ये वही कॉन्स्टास हैं जिन्होंने इस साल भारत के खिलाफ डेब्यू करते ही सभी का ध्यान खींचा था।
कप्तान पैट कमिंस ने इस फैसले को लेकर कहा कि यह पूरी तरह से अनुभव पर आधारित रणनीतिक फैसला है। उन्होंने साफ किया, “कॉन्स्टास बेहद टैलेंटेड हैं, लेकिन इतने बड़े मुकाबले में लाबुशेन का अनुभव हमारी बल्लेबाज़ी को ज्यादा मजबूती देगा।”