एक तरफ जहां भारत में पुरुष क्रिकेट के क्रेज को बरकरार रखने में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का बड़ा हाथ है वही दूसरी तरफ महिला क्रिकेट को आगे ले जाने में मिताली राज ने अहम किरदार निभाया है।
क्रिकेट फैंस को यह जानकर हैरानी होगी कि मिताली का पहला प्यार क्रिकेट नहीं था बल्कि उन्हें डांस का शौक और 10 साल की उम्र तक उन्होंने उसी में हाथ आजमाया। यहां तक कि वो भरतनाट्यम की भी ट्रेनिंग ले चुकी थी। लेकिन बाद में अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेलने के क्रम में उनका रुझान क्रिकेट की ओर बढ़ने लगा और उन्होंने डांस को त्याग कर क्रिकेट में भविष्य बनाने की सोची।
मिताली राज के नाम उनके अभी तक के करियर में ढेरों रिकॉर्ड हैं। 3 दिसंबर, 1982 को जोधपुर में जन्म लेने वाली मिताली की उम्र अभी 38 साल हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो अपनी शादी के बारे में ज्यादा नहीं सोचती।