एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है और इस बार पहली बार ऐसा होगा जब कुल आठ टीमें इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में उतरेंगी। लेकिन एक दिलचस्प पहलू ये है कि नेपाल, जिसने पिछले संस्करण में खेला था, इस बार प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं है। क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर नेपाल क्यों क्वालीफाई नहीं कर पाया।
आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस बार एशिया कप में नेपाल की टीम क्यों नहीं खेल रही है। सबसे पहले समझते हैं कि इस टूर्नामेंट में टीमों का चयन किस तरह हुआ। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आठ में से पांच जगह अपने स्थायी सदस्य देशों को दी हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान शामिल हैं। ये देश एशिया की सबसे मज़बूत टीमें मानी जाती हैं और लंबे समय से लगातार इस टूर्नामेंट में खेलते आ रहे हैं।
अफ़ग़ानिस्तान भी पिछले कुछ सालों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अब स्थायी तौर पर इसमें जगह बना चुका है। अब बात आती है बाकी तीन टीमों की। इनका चयन 2024 में खेले गए एसीसी प्रीमियर कप के ज़रिए हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें उतरीं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया था। नेपाल ने यहां शानदार शुरुआत की और अपने सभी चार ग्रुप मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसने हांगकांग, क़तर, सऊदी अरब और मलेशिया जैसी टीमों को हराया।