इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज़ आज यानि 31 मार्च से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी लेकिन इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, ओपनिंग मैच से पहले सभी टीमों के कप्तान आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए पहुंचे लेकिन इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नदारद दिखे।
बाकी सभी नौ टीमों के कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी के साथ हुए फोटोशूट में दिखे लेकिन रोहित शर्मा को ना देख फैंस हैरान रह गए और वो वजह जानने के लिए बेकरार हो गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रोहित इस मौके पर नहीं पहुंचे। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे पास आपके इस सवाल का जवाब है।
दरअसल, रोहित अस्वस्थ होने की वजह से इस फोटोशूट में नहीं पहुंच पाए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान मुंबई इंडियंस के एक सूत्र ने बताया, “वो अस्वस्थ थे और इसीलिए कप्तानों की मीटिंग और फोटोशूट के लिए अहमदाबाद नहीं पहुंच सके। हालांकि, 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ होने वाले पहले आईपीएल मुकाबले में उनके खेलने की संभावना है।”
Where Is Rohit Sharma? #IPL2023 #MumbaiIndians #RohitSharma #CricketTwitter pic.twitter.com/kkCqQ7GGza
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 30, 2023