Advertisement
Advertisement
Advertisement

गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के चयन को लेकर उठाया सवाल, इन खिलाड़ियों को शामिल ना करने पर भड़के

24 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के टीम में न चुने जाने से हैरान हैं। गांगुली ने कहा, "टीम में कई

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 24, 2019 • 13:16 PM
गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के चयन को लेकर उठाया सवाल, इन खिलाड़ियों को शामिल ना करने पर भड़के
गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के चयन को लेकर उठाया सवाल, इन खिलाड़ियों को शामिल ना करने पर भड़के (Twitter)
Advertisement

24 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के टीम में न चुने जाने से हैरान हैं। गांगुली ने कहा, "टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं। शुभमन गिल और रहाणे को वनडे टीम में नहीं देखकर हैरानी हुई।"

उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं को तीनों फॉर्मेट के लिए समान खिलाड़ी को चुनना चाहिए, इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Trending


गांगुली ने कहा, "समय आ गया है कि भारतीय चयनकर्ता लय और आत्मविश्वास के लिए सभी फॉर्मेट में समान खिलाड़ी को चुनें। कुछ खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। दुनिया की बेहतरीन टीमों में लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। यह सभी को खुश करने के लिए नहीं है, लेकिन देश के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ियों को चुनना चाहिए।"

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement