India tour of West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने 3 रनों से जीतने में कामयाबी पाई। आखिरी ओवर तक चले इस मैच का मजा वेस्टइंडीज के दर्शकों ने मैदान पर उठया। मैच के दौरान WI के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड को 2 अन्य वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नारायण और रवि रामपॉल के साथ मैच का लुफ्त उठाते हुए देखा गया। इस पल का वीडियो फैनकोड ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हुए इन तीनों खिलाड़ियों को लीजेंड करार दिया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस जमकर कीरोन पोलार्ड को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पोलार्ड एक लीजेंड नहीं हैं, जब उन्होंने देखा कि टीम बार-बार हार रही है तो वो भाग गए। वह एक कायर की तरह भाग गए थे और अपनी कप्तानी छोड़ दी थी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं और मशहूर होते हैं ना की केवल दूसरे फ्रेंचाइजी के लिए खेलकर। ये धोखेबाज हैं लीजेंड नहीं।'


