Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI v IND: पोलार्ड को फैन ने बोला कायर, नारायण और रामपॉल के साथ उठा रहे थे मैच का मजा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड, सुनील नारायण और रवि रामपॉल को मैच का लुफ्त उठाते हुए देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पोलार्ड ट्रोल हो रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Wi V Ind Kieron Pollard Sunil Narine Seen Watching The Match India Tour Of West In
Cricket Image for Wi V Ind Kieron Pollard Sunil Narine Seen Watching The Match India Tour Of West In (WI v IND Kieron Pollard)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 23, 2022 • 03:42 PM

India tour of West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने 3 रनों से जीतने में कामयाबी पाई। आखिरी ओवर तक चले इस मैच का मजा वेस्टइंडीज के दर्शकों ने मैदान पर उठया। मैच के दौरान WI के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड को 2 अन्य वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नारायण और रवि रामपॉल के साथ मैच का लुफ्त उठाते हुए देखा गया। इस पल का वीडियो फैनकोड ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हुए इन तीनों खिलाड़ियों को लीजेंड करार दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 23, 2022 • 03:42 PM

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस जमकर कीरोन पोलार्ड को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पोलार्ड एक लीजेंड नहीं हैं, जब उन्होंने देखा कि टीम बार-बार हार रही है तो वो भाग गए। वह एक कायर की तरह भाग गए थे और अपनी कप्तानी छोड़ दी थी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं और मशहूर होते हैं ना की केवल दूसरे फ्रेंचाइजी के लिए खेलकर। ये धोखेबाज हैं लीजेंड नहीं।'

Trending

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैंने कभी सुनील नारायण का सम्मान नहीं किया। इसका कारण यह है कि वह कई फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पसंद करते हैं लेकिन वेस्ट इंडीज के लिए खेलते समय बहाने देते हैं। आंद्रे रसेल के साथ भी ऐसा ही है।' 

यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज क्रिकेटर जो विदाई मैच के हकदार थे, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल 

बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली है। शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। मालूम हो कि इस सीरीज में टीम इंडिया बगैर जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रोहित शर्मा के उतरी है।

Advertisement

Advertisement