वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुसिया के मैदान पर खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने कंगारुओं को 16 रनों से हराते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।
इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुईस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए 34 गेंदों में 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान लईस के बल्ले से 4 चौके और 9 छक्के निकलें। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस पारी में केवल चौके और छक्कों के दम पर ही 70 रन पूरे कर लिए थे।
इसी के साथ लईस के नाम अब इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने महज 42 पारियों में ही इंटरनेशनल टी-20 में 100 छक्के पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने अपने हमवतन यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने यह कारनामा 49 पारियों में पूरा किया है।