X close
X close

WI vs AUS: एविन लुईस ने खेली तूफानी पारी, सबसे तेज पूरा किया छक्कों का शतक

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुसिया के मैदान पर खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने कंगारुओं को 16 रनों से हराते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस

Shubham Shah
By Shubham Shah July 17, 2021 • 10:04 AM

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लुसिया के मैदान पर खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने कंगारुओं को 16 रनों से हराते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।

इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुईस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए 34 गेंदों में 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान लईस के बल्ले से 4 चौके और 9 छक्के निकलें। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस पारी में केवल चौके और छक्कों के दम पर ही 70 रन पूरे कर लिए थे।

Trending


इसी के साथ लईस के नाम अब इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने महज 42 पारियों में ही इंटरनेशनल टी-20 में 100 छक्के पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने अपने हमवतन यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने यह कारनामा 49 पारियों में पूरा किया है।

न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 100 छक्कों का आंकड़ा 57 मैचों में पूरा किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल टी-20 में 100 छक्के लगाने के लिए 70 पारियां ली है। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। उन्होंने 100 छक्के पूरा करने के लिए 72 पारियों में बल्लेबाजी की है।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सके।