Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs ENG: 955 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे क्रेग ब्रैथवेट,तोड़ा ब्रायन लारा का 18 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड

West Indies vs England 2nd Test: Kraigg Brathwaite ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 955 मिनट क्रीज पर बिताई, Brian Lara का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 21, 2022 • 10:42 AM
WI vs ENG: 955 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे क्रेग ब्रैथवेट,तोड़ा ब्रायन लारा का 18 साल पुराना अनोखा रिकॉ
WI vs ENG: 955 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे क्रेग ब्रैथवेट,तोड़ा ब्रायन लारा का 18 साल पुराना अनोखा रिकॉ (Image Source: Google)
Advertisement

West Indies vs England 2nd Test: वेस्टइंडीज के कप्तान और ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन अंत के दो सेशन क्रीज पर डटे रहे और इंग्लैंड को जीत से दूर रखकर मुकाबला ड्रॉ कराया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे ब्रैथवेट ने पहली पारी में 710 मिनट तक बल्लेबाजी की और 489 गेंदों का सामना करते हुए 160 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में 245 मिनट क्रीज पर बिताए और 184 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

इसके साथ है ब्रैथवेट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में ब्रैथवेट ने 673 गेंदों का सामना किया औऱ ब्रायन लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।  लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सैंट जॉन में खेले गए टेस्ट मैच में 582 गेंद खेली थी। 

Trending


बता दें कि इस मुकाबले में ब्रैथवेट ने कुल 955 मिनट क्रीज पर बिताए।  

1939 में खेले गए आखिरी टाइमलेस टेस्ट के बाद से सात ही खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में ब्रैथवेट से ज्यादा गेंद खेली है।

पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रनों से आगे खेलने उतरी थी। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। पहली पारी में मिली 96 रनों की बढ़त के चलते इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामनें जीत के लिए आखिरी दो सेशन में जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने दूसरील पारी में 65 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और मुकाबला ड्रा कराया।  


Cricket Scorecard

Advertisement