West Indies vs England 2nd Test: वेस्टइंडीज के कप्तान और ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन अंत के दो सेशन क्रीज पर डटे रहे और इंग्लैंड को जीत से दूर रखकर मुकाबला ड्रॉ कराया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे ब्रैथवेट ने पहली पारी में 710 मिनट तक बल्लेबाजी की और 489 गेंदों का सामना करते हुए 160 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में 245 मिनट क्रीज पर बिताए और 184 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
इसके साथ है ब्रैथवेट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में ब्रैथवेट ने 673 गेंदों का सामना किया औऱ ब्रायन लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सैंट जॉन में खेले गए टेस्ट मैच में 582 गेंद खेली थी।
बता दें कि इस मुकाबले में ब्रैथवेट ने कुल 955 मिनट क्रीज पर बिताए।