'ना सचिन तेंदुलकर ना विराट कोहली', Sadhguru ने इस खिलाड़ी को बताया ऑलटाइम फेवरेट
Sadhguru जग्गी वासुदेव ने ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो के साथ बातचीत के दौरान अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया। गौर करने वाली बात ये है कि उनका ऑलटाइम फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नहीं हैं।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली जैसे क्रिकेटर के रूप में भारत ने क्रिकेट जगत को नायाब हीरे दिए हैं। ये दोनों खिलाड़ी लगभग सभी लोगों की ऑलटाइम फेवरेट लिस्ट में शामिल होंगे। जहां एक ओर WI vs ENG के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ईशा फाउंडेशन संस्थान के संस्थापक Sadhguru जग्गी वासुदेव (Jaggi Vasudev) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के दो खिलाड़ियों ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो के साथ मजेदार बातचीत की है। इसी बातचीत के दौरान डैरेन ब्रावो सद्गुरु से पूछते हैं, 'आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं तो कौन सा वो क्रिकेटर है जो आपका ऑलटाइम फेवरेट है?'
इस सवाल का जवाब देते हुए सद्गुरु कहते हैं, 'मेरा ऑलटाइम फेवरेट क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) हैं। ये केवल उनके रन और स्कोर की वजह से नहीं है। ये इस वजह से है कि जिस तरह से फीयरलेस क्रिकेट खेलकर उन्होंने ये रन बनाए थे।'
Trending
वहीं इस बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए सद्गुरु ने कहा, 'मैं क्रिकेट से कहीं ज्यादा फील्ड हॉकी खेलता हूं। लेकिन, भारत में ऐसा कोई नहीं होगा जिसने क्रिकेट नहीं खेला हो। सबने क्रिकेट खेला हुआ है।' मालूम हो कि जाने-माने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर को भी सद्गुरु के साथ क्रिकेट पर खुलकर बातचीत करते हुए सुना जा चुका है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
Viv Richards का रिकॉर्ड बनाता है उन्हें महान: 1970 और 80 के दशक में आक्रामक बल्लेबाजी आम बात नहीं थी इसके बावजूद विवियन रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट मैचों में 50.24 की औसत और 86.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 8540 रन बनाए थे। इसके अलावा 187 वनडे मैचों में भी इस दिग्गज क्रिकेटर के बल्ले से 47 की औसत से 6721 रन निकले हैं।