WI vs IND 2nd ODI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम
भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। अब मेहमान टीम की निगाहें दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार(24 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।
WI vs IND: मैच से जुड़ी जानकारी
Trending
दिन – रविवार, 24 जुलाई, 2022
समय – शाम 07: 00 बजे
जगह – क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद
WI vs IND: Match Preview
वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम के गेंदबाज़ों के खिलाफ पहले वनडे में काफी शानदार बल्लेबाज़ी की। मेहबान टीम को भले ही मुकाबला 3 रनों से गंवाना पड़ा हो, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज़ों ने खुद को साबित किया है। 50 ओवर के खेल में मेजबानों के लिए काइल मेयर्स(75), ब्रेंडन किंग(54), और शरमाई ब्रुकस(46) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
मेजबानों की गेंदबाज़ी की बात करें तो भारतीय टॉप ऑर्डर ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों पर दबदबा बनाया, लेकिन इसके बाद कैरेबियाई गेंदबाज़ों ने मैच में काफी हद तक वापसी की। गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं रोमारियों शेफर्ड और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की। इस मैच में शिखर धवन(97), शुभमन गिल(64), और श्रेयस अय्यर(54) के सामने कैरेबियाई गेंदबाज़ बेअसर नज़र आए। लेकिन इसके बाद टीम के मिडिल ऑर्डर ने फैंस को काफी निराश किया। सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, और दीपक हुड्डा टीम को शानदार फिनिश देने में नाकाम रहे।
भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, और मोहम्मद शमी की गैरमौजदूगी में युवा गेंदबाज़ों ने टीम को निराश नहीं किया। भारत ने मैच जीता, लेकिन इस बॉलिंग लाइनअप से भी थोड़ा बेहतर की उम्मीद की जा रही है। इस मैच में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
WI vs IND: कौन होगा, किस पर भारी?
भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना भी शानदार प्रदर्शन करने का दम रखती है। ऐसे में टीम का कॉन्फिडेंस काफी हाई रहेगा और मेहमान टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज को सील करना चाहेगी।
WI vs IND: Head-to-Head
कुल – 137
वेस्टइंडीज – 63
भारत – 68
टाई – 02
बेनतीजा – 04
WI vs IND: Team News
वेस्टइंडीज – जेसन होल्डर ने कोविड के कारण पहला मुकाबला मिस किया था।
भारत – रविंद्र जडेजा चोट के कारण वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।
WI vs IND: Probable Playing XI
वेस्टइंडीज - शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमराई ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स
भारत - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
WI vs IND Fantasy XI
• विकेटकीपर - संजू सैमसन
• बल्लेबाज - शिखर धवन, शुभमन गिल, ब्रेंडन किंग, शरमाई ब्रुक्स
• ऑलराउंडर - काइल मेयर्स, रोमरियो शेफर्ड, दीपक हुड्डा
• गेंदबाज – अकील हुसैन, शार्दुल ठाकुर, अल्जारी जोसेफ