VIDEO : छक्का मारने चले थे शिखर धवन, गूगली पर खा गए चकमा
शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी अर्द्धशतक लगाने के बाद अपना विकेट फेंक गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और एक बार फिर खुद कप्तान और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने इस सीरीज में एक बार फिर से पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके एक मज़बूत स्कोर की नींव रखी।
इस बार शिखर धवन ने शुभमन गिल से पहले हाफ सेंचुरी पूरी की लेकिन इसके बाद जैसा इस सीरीज में देखने को मिला है वो अपना विकेट फेंककर चलते बने। धवन ने जब हाफ सेंचुरी पूरी की तो ना सिर्फ फैंस को बल्कि कमेंटेटर्स भी उनसे सेंचुरी की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन धवन ने हेडन वॉल्श को छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट गिफ्ट कर दिया।
Trending
निकोलस पूरन ने 23वें ओवर की जिम्मेदारी हेडन वॉल्श जूनियर को दी और इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने गूगली डाली लेकिन धवन चकमा खा गए और क्रीज़ से बाहर निकलकर गेंद को आसमान में मार बैठे। इसके बाद निकोलस पूरन ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का खात्मा किया। धवन ने आउट होने से पहले 74 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली।
#Walsh's googly bamboozled the skipper! @SDhawan25's attempt to accelerate leads to his downfall, being caught by @nicholas_47.
— FanCode (@FanCode) July 27, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/DUa1hXZcmd
इस सीरीज में धवन बेशक शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने बल्ले से जो निरंतरता दिखाई है वो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। वहीं, युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने भी इस सीरीज का अपना दूसरा पचासा पूरा किया और बारिश के कारण खेल रोके जाने तक वो 65 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ श्रेयस अय्यर 2 रन पर बैटिंग कर रहे हैं।