फ्लोरिडा के लॉडरहिल में चल रही पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इस मैच में रोहित शर्मा की टीम में कई बदलाव देखने को मिले और संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। टी-20 में, सैमसन आखिरी बार 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलते दिखाई दिए थे, और इससे पहले वो फरवरी में धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे।
अपने आखिरी मैच में, उन्होंने आयरिश टीम के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए, 42 गेंदों पर 77 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी इस शानदार पारी के बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर दरकिनार कर दिया गया और उनसे पहले कई अन्य खिलाड़ियों को जगह दी गई लेकिन जब चौथे टी-20 में संजू के नाम का ऐलान हुआ तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था।
दरअसल, जब रोहित ने टॉस के दौरान अपने तीन बदलावों का नाम लिया तो उन्होंने जैसे ही संजू का नाम लिया तो उनके चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कान आ गई और स्टेडियम में मौजूद फैंस भी खुशी से झूम उठे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और देखा जा सकता है कि सैमसन इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कितने चहेते खिलाड़ी हैं।
Sanju Samson has unreal & unbelievable fan craze even in USA even skipper Rohit Sharma shocked & paused for a sec and smile when the crowd was cheering for him after they heard Sanju is playing #SanjuSamson #WIvIND #INDvsWI pic.twitter.com/SVKAYnXAu4
— Roshmi (@cric_roshmi) August 6, 2022