WI vs NZ 1st T20 Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी फैंटेसी टीम
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला जमैका में होगा।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच जमैका में खेला जाएगा।
WI vs NZ: मैच से जुड़ी जानकारी
Trending
दिन – बुधवार, 10 अगस्त, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार रात 12: 00 बजे (11 अगस्त)
जगह – सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका
WI vs NZ: Match Preview
मेजबान वेस्टइंडीज ने बीते समय में टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हाल ही में इंडियन टीम ने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से धूल चटाई थी। इस सीरीज के दौरान शिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे थे। हेटमायर ने पांच मैचों में 115 रन बनाए, वहीं काइय मेयर्स के बल्ले से 4 मैच में 110 रन निकले।
भारत वेस्टइंडीज सीरीज में बाएं हाथ के गेंदबाज़ ओबेड मैककॉय ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं थे। मैककॉय ने पांच मैचों में भारतीय टीम के नौ विकेट हासिल किए। अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने पांच-पांच अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड की बात करें तो कीवी टीम शानदार फॉर्म में है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया, वहीं आयरलैंड के खिलाफ कीवी टीम 3-0 से सीरीज जीती। इस साल में अब तक डेरिल मिचेल ने 7 मैचों में 187 रन बनाए हैं, वहीं ग्लेन फिलिप्स 5 मैचों में 185 रन जड़ चुके हैं। ग्लेन फिलिप्स का औसत 61.66 का रहा है।
इस साल अब तक ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 7 मैचों में 13 विकेट चटकाए है, वहीं ब्लेयर टिकनर ने 3 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं। मिचेल ब्लेसवेल भी 4 मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
WI vs NZ : Match Prediction
न्यूजीलैंड की टीम अच्छी लय में है, वहीं कैरेबियाई टीम बेरंग नज़र आई है। ऐसे में सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम जीत के लिए फेवरेट रहेगी।
WI vs NZ Head-to-Head
कुल – 16
वेस्टइंडीज – 03
न्यूजीलैंड– 08
टाई– 03
बेनतीजा– 02
WI vs NZ Team News
दोनों ही टीमों की तरफ से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे सामने नहीं आई है।
WI vs NZ Probable Playing XI
वेस्टइंडीज - ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय
न्यूजीलैंड - मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर/मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन/टिम साउथी
WI vs NZ Fantasy XI
विकेटकीपर - निकोलस पूरन
बल्लेबाज - मार्टिन गप्टिल, ब्रैंडन किंग, केन विलियमसन, काइल मेयर्स
ऑलराउंडर - डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर
गेंदबाज़ - ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी