WI vs PAK - Pakistan beat west Indies by 7 runs in 2nd t20i (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच गुयाना के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान वेस्टइंडीज को 7 रनों से हरा दिया। इस मैच में टॉस वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 46 रनों की बेजोड़ पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा।
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। ड्वेन ब्रावो को दो विकेट हासिल हुआ।