WI vs PAK West Indies cricketers hilariously enact DRS while playing indoor cricket as rain delays s (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर फैंस को सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है जब मैच में बारिश बाधा डालती है और फिर खेल को काफी समय तक रोकना पड़ता है।
कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में। दूसरे दिन जब खिलाड़ी मैदान पर जाने वाले थे तभी बारिश ने खलल डाली।
हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने खुद को रोमांचित करने का मौका नहीं छोड़ा और ड्रेसिंग रूम में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इस वीडियो में जोमेल वारिकन चेमार होल्डर के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे।