WI vs BAN 2nd T20I: रोवमैन पॉवेल ने मचाई तबाही, बांग्लादेश ने दूसरा टी-20 मुकाबला 35 रनों से गंवाया
WI vs Ban T20I: वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना चुकी है।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला गया था। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की टीम ने रोवमैन पॉवेल और ब्रैंडन किंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीतकर अपने नाम किया है। सीरीज में कैरेबियाई टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है।
इससे पहले, वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद काइल मेयर और शरमाई ब्रूक्स के रूप में उन्हें 26 रनों तक ही दो शुरुआती झटके लगे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की।
Trending
बांग्लादेश को तीसरी सफलता निकोलस पूरन के विकेट के तौर पर मिली। वेस्टइंडीज के कप्तान ने 34 रन बनाए। ब्रैंडन किंग ने एक छोर संभाला हुआ था, ऐसे में मैदान पर उनका साथ देने हार्ड हिटिर रोवमैन पॉवेल आए। 163 के स्कोर पर ब्रैंडन किंग(57) ने शोरफुल इस्लाम के खिलाफ अपना विकेट गंवाया। रोवमैन पॉवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और 28 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर कुल 193 रन जोड़े।
Rovman Powell blasts a quick-fire 61* to lead the West Indies to a win in the 2nd T20I.#WIvBAN pic.twitter.com/RQx79UU1vm
— ICC (@ICC) July 4, 2022
वेस्टइंडीज के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और उन्हें एक के बाद एक तीन बड़े झटके लगे। इनामुल हक(3), लिटन दास(5) और कप्तान महमूदुल्लाह रियाद(11) जल्द ही आउट हुए। शाकिब अल हसन ने 68 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला। शाकिब के अलावा अफिफ हुसैन ने 34 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 150 रन ही बना सकी और 35 रनों से मुकाबला हार गई।
बता दें कि ओबेड मैकॉय और रोमारिया शेफर्ड ने दो-दो सफलाएं हासिल की। वहीं ओडियन स्मिथ और अकील होसिन के खाते में एक-एक विकेट आया। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, इसलिए अब वेस्टइंडीज की टीम दूसरा मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुकी है।