Advertisement

WI vs BAN 2nd T20I: रोवमैन पॉवेल ने मचाई तबाही, बांग्लादेश ने दूसरा टी-20 मुकाबला 35 रनों से गंवाया

WI vs Ban T20I: वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

Advertisement
Cricket Image for WI vs BAN 2nd T20I: रोवमैन पॉवेल ने मचाई तबाही, बांग्लादेश ने दूसरा टी-20 मुकाबला
Cricket Image for WI vs BAN 2nd T20I: रोवमैन पॉवेल ने मचाई तबाही, बांग्लादेश ने दूसरा टी-20 मुकाबला (WI vs BAN T20I)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 04, 2022 • 07:41 AM

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला गया था। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की टीम ने रोवमैन पॉवेल और ब्रैंडन किंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीतकर अपने नाम किया है। सीरीज में कैरेबियाई टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 04, 2022 • 07:41 AM

इससे पहले, वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद काइल मेयर और शरमाई ब्रूक्स के रूप में उन्हें 26 रनों तक ही दो शुरुआती झटके लगे। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की।

Trending

बांग्लादेश को तीसरी सफलता निकोलस पूरन के विकेट के तौर पर मिली। वेस्टइंडीज के कप्तान ने 34 रन बनाए। ब्रैंडन किंग ने एक छोर संभाला हुआ था, ऐसे में मैदान पर उनका साथ देने हार्ड हिटिर रोवमैन पॉवेल आए। 163 के स्कोर पर ब्रैंडन किंग(57) ने शोरफुल इस्लाम के खिलाफ अपना विकेट गंवाया। रोवमैन पॉवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और 28 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर कुल 193 रन जोड़े।

वेस्टइंडीज के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और उन्हें एक के बाद एक तीन बड़े झटके लगे। इनामुल हक(3), लिटन दास(5) और कप्तान महमूदुल्लाह रियाद(11) जल्द ही आउट हुए। शाकिब अल हसन ने 68 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला। शाकिब के अलावा अफिफ हुसैन ने 34 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 150 रन ही बना सकी और 35 रनों से मुकाबला हार गई। 

बता दें कि ओबेड मैकॉय और रोमारिया शेफर्ड ने दो-दो सफलाएं हासिल की। वहीं ओडियन स्मिथ और अकील होसिन के खाते में एक-एक विकेट आया। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, इसलिए अब वेस्टइंडीज की टीम दूसरा मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

Advertisement

Advertisement