क्रिस गेल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा वेस्टइंडीज क्रिकेट बॉर्ड
17 जुलाई(सेंट जोंस (एंटिगा)| इस साल जनवरी में चयनकर्ता की आचोलना करने के मामले में कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। समाचार एजेंसी के मुताबिक कैरेबियाई बोर्ड ने अब गेल पर लगे
17 जुलाई(सेंट जोंस (एंटिगा)| इस साल जनवरी में चयनकर्ता की आचोलना करने के मामले में कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। समाचार एजेंसी के मुताबिक कैरेबियाई बोर्ड ने अब गेल पर लगे तमाम आरोपों को रद्द करने का फैसला किया है। बोर्ड ने उस वक्त कहा था कि वह गेल के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।
गेल ने वर्ल्ड कप के लिए ड्वायन ब्रावो और कीरन पोलार्ड को वनडे टीम में जगह नहीं देने पर क्लाइव लॉयड की अध्यक्षता वाली समिति की आलोचना की थी। गेल ने चयन समिति का माखौल उड़ाया था और कहा था कि पोलार्ड और ब्रावो के बगैर उसके द्वारा चुनी गई टीम इतनी शक्तिशाली नहीं कि वह वर्ल्ड कप में कुछ खास कर सके।
इस मामले में कैरेबियाई बोर्ड ने अनुशासन समिति के सामने हालांकि 10 दिनों के भीतर शिकायत नहीं की थी। नियम के मुताबिक अगर 10 दिन के भीतर किसी आरोप की जानकारी अनुशासन समिति को नहीं दी जाती है तो फिर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान नहीं है।
(आईएएनएस)
Trending